A Ludhiana court has issued an arrest warrant against Aam Aadmi Party leader and Rajya Sabha member Sanjay Singh. The warrant was issued in a defamation case filed by former minister and senior Akali Dal leader Bikram Singh Majithia. An arrest warrant has been issued against Sanjay Singh for not appearing in the court. The next hearing in this case is to be held on September 17.
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के खिलाफ लुधियाना की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. यह वारंट पूर्व मंत्री और अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की ओर से दायर मानहानि मामले में जारी किया गया. कोर्ट में पेश न होने की वजह से संजय सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वांरट जारी किया गया है. इस मामले में अगली सुनवाई 17 सितंबर को होनी है.
#SanjaySingh #ArrestWarrant #AAP